हाथरस, मई 23 -- आंधी बारिश से जिले चार सौ गांवों में ब्लैक आउट -जिलेभर में चार सौ पोल व बिजली लाइनें हुई क्षतिग्रस्त -बिना बिजली के लोगों जीवन हुआ बेपटरी, पानी तक को तरसे लोग -विभागीय कर्मी जुटे लाइनों को दुरुस्त कर आपूर्ति को सुचारू करने में हाथरस,संवाददाता। बुधवार की रात आई आंधी बारिश के बाद जिले में दूसरे दिन भी ब्लैक आउट रहा। जिलेभर में चार सौ बिजली पोल व लाइन क्षतिग्रस्त होने से जिलेभर में बिजली संकट गहरा गया है। बिना बिजली के आमजन का जन जीवन बेपटरी हो गया है। लोगो को मुशिकलों का सामना करना पड़ रहा है। विभागीय कर्मी लाइनों को दुरुस्त करने के साथ आपूर्ति को सुचारु करने में जुटे हुए हैं। शहर, देहात, कस्बा में हर रोज बिजली गुल होना आम बात है। बाकी की कसर बुधवार की रात साढ़े बजे करीब आई आंधी बारिश ने पूरी कर दी। आंधी बारिश के दौरान शहर स...