मेरठ, अप्रैल 19 -- आंधी-बारिश से गेहूं और आम की फसल को भारी नुकसान पहुंचा है। खेत में कटे पड़े गेहूं की पूली और भूसा उड़ने से किसान बर्बादी की कगार पर पहुंच गए हैं। वहीं आम व लीची के बौर को भी भारी नुकसान बताया जा रहा है। इससे बागवानों को भारी नुकसान उठाना पड़ेगा। शुक्रवार रात करीब 9 बजे शुरू हुई आंधी और उसके बाद बारिश ने किसानों को भारी नुकसान पहुंचाया है। इन दिनों गेहूं की कटाई और थ्रेसिंग जोरशोर से चल रही है। वहीं आम और लीची पर भी बौर आया हुआ है तो कुछ पेड़ों पर आम भी बनने लगा है। आंधी से खेत में कटाई वाला गेहूं और भूसा न केवल उड़ गया बल्कि बारिश में गेहूं भीगने के बाद खराब भी हो गया। वहीं खेत में खड़ा गेहूं आंधी-बारिश में गिर गया। इससे इन गेहूं का उत्पादन और गेहूं की क्वालिटी खराब होने की पूरी संभावना है। वहीं बागवानों को भी भारी नुकस...