कौशाम्बी, जुलाई 18 -- मंझनपुर, संवाददाता। आंधी-बारिश की वजह से गुरुवार को सैकड़ों गांव की बिजली प्रभावित रही। सबसे ज्यादा सिराथू क्षेत्र के लोग बिजली संकट का सामना करना पड़ा। बुधवार और गुरुवार दिनभर हुई बारिश से कई जगह पेड़ और पोल भी गिर गए हैं। बिजली विभाग के कर्मचारी मरम्मतीकरण में जुटे हैं। सिराथू तहसील क्षेत्र के कछुवा, दारानगर, कमालपुर आदि विद्युत उपकेंद्रों की लाइट प्रभावित हो गई। बिजली की सप्लाई बाधित होने पर लोगों ने जेई व अन्य बिजली कर्मियों को फोन लगाना शुरू किया तो पता चला कि कहीं पोल गिरा है तो कहीं तार टूटकर गिर गया है। लोग शाम तक बिजली आने का इंतजार करते रहे, लेकिन लगातार बारिश होने की वजह से आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी। बिजली कर्मचारी हलाकान रहे, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। एक गांव की समस्या दूर होती तो दूसरे गांव की शिकायत आ...