बाराबंकी, मई 23 -- बाराबंकी। जिले में बुधवार देर रात करीब दो बजे तेज आंधी के साथ शुरू हुई बारिश ने लोगों को गर्मी से बड़ी राहत दी। रातभर चली हवाओं और बारिश से तापमान में गिरावट आई, लेकिन इस दौरान आई तेज आंधी ने जनजीवन को प्रभावित कर दिया। पेड़ की डालियों के गिरने से ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित रही। कई स्थानों पर हुआ ब्रेक डाउन: बाराबंकी डिवीजन के ग्राम गढ़ी, गदिया, दनियालपुर, कुरौली, रघई समेत कई गांवों में तेज हवाओं के चलते पेड़ की डालियां टूटकर विद्युत लाइनों पर गिर पड़ीं। इससे सात से आठ घंटे तक बिजली आपूर्ति ठप रही। उधर, शहर के अभयनगर और लखपेड़ाबाग मोहल्ले में भी बिजली सेवा प्रभावित रही। बिजली कटौती के चलते लोगों को सुबह पानी भरने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। तापमान में आई गिरावट, मौसम हुआ सुहाना: बारिश और हवाओं के...