बुलंदशहर, मई 2 -- मौसम ने शुक्रवार को एक बार फिर करवट बदली है। आंधी संग बारिश से मौसम सुहाना हो गया। जिससे लोगों को गर्मी में राहत मिली। इसके साथ ही जलभराव और कीचड़ से लोगों की आफत आ गई। चमक-गरज के साथ हवाओं के बीच मौसम सुहावना हो गया और तापमान में गिरावट होकर गर्मी से राहत मिलने लगी। हालांकि बादल के छटते ही दोपहर के समय सूर्यदेव नजर आने लगे और गर्मी का अहसास होने लगा। वहीं, मौसम विभाग की ओर से आगामी चार दिनों तक बारिश होने की संभावना है। अप्रैल के आखरी दिनों में सूर्यदेव के कड़े तेवर से लोग गर्मी में परेशान रहे। दिन बढ़ने के साथ ही तेज धूप निकलने पर गर्मी का अहसास बढ़ गया। मई की शुरुआत में भी गर्मी का प्रकोप बना रहा। गुरुवार को दिन की शुरुआत भी तेज धूप के साथ हुई। दिन चढ़ने पर सूर्यदेव के तल्ख तेवरों ने तपिश का अहसास कराया। हालांकि शाम ढ...