मेरठ, अप्रैल 14 -- किसानों ने आंधी-बारिश में हुए फसलों के भारी नुकसान की शिकायत करते हुए प्रशासन से सर्वे कराकर मुआवजे की मांग की है। किसानों का कहना है कि शुक्रवार रात को आई आंधी और बारिश से गेहूं, सरसों की फसल के साथ ही आम की फसल को भी भारी नुकसान पहुंचा है। इसके चलते प्रशासन प्रभावित हुई फसलों का आंकलन कराके नुकसान की भरपाई करे। इसके लिए भारतीय किसान यूनियन ने भी जिलाधिकारी से बात करके किसानों को राहत दिलाए जाने की मांग की है। भाकियू के जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी का कहना है कि आंधी से गेहूं व सरसों की फसल को बहुत नुकसान पहुंचा है। बारिश में गेहूं खराब होने की संभावना है। आम का बौर भी बुरी तरह प्रभावित हुआ है। किसानों को राहत देने के लिए प्रशासन को फसलों का सर्वे कराना चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...