अमरोहा, मई 23 -- लोगों को गर्मी से कुछ राहत और मिलने वाली है। मौसम विभाग ने अगले दो से तीन दिनों में हल्की बारिश और तेज हवाओं का पूर्वानुमान जारी किया है, जो चिलचिलाती धूप को कुछ हद तक कम कर सकता है। उप कृषि निदेशक राम प्रवेश ने बताया कि मौसम विभाग के मुताबिक 25 मई तक गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। साथ ही 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है। कुछ जगहों पर यह गति 50-60 किमी प्रति घंटे तक भी पहुंच सकती है, जो धूल भरी आंधी का रूप ले सकती है। हालांकि, अच्छी खबर यह है कि अगले एक हफ्ते तक लू जैसी स्थितियां बनने की कोई संभावना नहीं है। जिससे गर्मी से जूझ रहे लोगों को थोड़ी सांस लेने का मौका मिलेगा। सावधानी जरूरी: उप कृषि निदेशक राम प्रवेश ने बताया कि दो दिन बाद फिर मौसम में बदलाव आएगा। मौसम के मिजाज को समझकर चलें। हा...