लातेहार, मई 7 -- छिपादोहर, प्रतिनिधि। छिपादोहर में सोमवार को हुई तेज आंधी बारिश से काफी नुकसान हुआ। कई घरों के छप्पर उड़ गए। वहीं दर्जनों पेड़ उखड़ गए। इस संबंध में जानकारी के अनुसार कुचिला में निसार अंसारी और कन्हाई सिंह के घर के ऊपर लगे करकट टूट कर छतिग्रस्त हो गए। घटना के समय घर के सदस्य और छोटे बच्चे घर में ही थे। इस घटना से घर में रह रहे परिवार बाल बाल बच गए। घटना में मकान मालिक को आर्थिक नुकसान हुआ है।वहीं बिजली भी 12 घंटे तक ठप रहा। काफी परेशानी के बाद मंगलवार की शाम को बिजली बहाल हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...