बागपत, मई 3 -- जिलेभर में गुरुवार की देररात मौसम ने करवट बदली। तेज आंधी के साथ जिलेभर में बारिश हुई। जिससे लोगों को गर्मी से तो राहत मिल गई, लेकिन आम बागानों को आंधी बारिश से मोटा नुकसान पहुंचा है। कच्चा आम टूटकर जमीन पर गिर गया है, जिससे उत्पादन प्रभावित होगा। वहीं, गेहूं फसल की कटाई और थ्रेसिंग भी रूक गई है। दूसरी और सब्जी फसल को भी बारिश से नुकसान पहुंचा है। बागपत जनपद में रटौल क्षेत्र आम बागानों के लिए जाना जाता है। यहां तीन हजार हेक्टेयर से अधिक भूमि पर आम के बागान है। इस बार आम फसल पर अच्छा बौर आया था, जिससे बागान मालिकों के चेहरे खिले हुए थे। जैसे ही बौर से कच्चा आम बनना शुरू हुआ, तो आंधी-बारिश ने बागान मालिकों के माथे पर चिंता की लकीर उकेरनी शुरू कर दी। एक सप्ताह पहले आई तेज आंधी बारिश ने आम बागानों को मोटा नुकसान पहुंचाया। गुरुवा...