लोहरदगा, अप्रैल 11 -- लोहरदगा, प्रतिनिधि।लोहरदगा में गुरुवार अपराह्न कहीं जोरदार तो कहीं अच्छी बारिश हुई। कैरों और लोहरदगा प्रखंड में एक बार फिर अच्छी बारिश हुई है। बादल की गरज और बिजली कड़कने के साथ-साथ तेज आंधी चलने से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। आंधी की वजह से कई जगह पर पेड़ गिरे। डालियां टूटीं‌। छप्पर वाले घरों को नुकसान हुआ। गेहूं की तैयार फसल को इस बारिश से नुकसान होने की संभावना है। मगर सब्जियों की खेती के लिए फायदेमंद साबित होगी। बिजली के तार और उपकरणों के भी क्षतिग्रस्त होने की वजह से बिजली आपूर्ति दोपहर बाद से ही ठप हो गई। शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक में अंधेरा पसरा रहा। बिजली कर्मी पेट्रोलिंग कर जगह-जगह बिजली उपकरणों को चेक करते और तकनीकी खराबियों को दुरुस्त करते नजर आए। हालांकि आंधी बारिश शुरू होते ही लोहरदगा में बिजली गुल हो...