मेरठ, मई 22 -- बुधवार शाम आए तूफान और बारिश ने पूरे जिले के बिजली गुल कर दी। देर रात तक शहर और देहात में किसी भी इलाके में बिजली आपूर्ति चालू नहीं हो पाई थी। मेरठ और बागपत जिला अंधेरे में डूबा रहा। ट्रांसमिशन और बिजली वितरण लाइनों पर जगह-जगह पेड़ गिर गए। बिजली के खंभे, तार टूट गए। ट्रांसफार्मर जमीन पर आ गिरे। शहर क्षेत्र में बिजली आपूर्ति के लिए रात ग्यारह बजे तक 132 केवी के दोनों बिजलीघर चालू नहीं हो पाए थे। इसी के साथ अन्य उपकेंद्र भी बंद थे। 33केवी और 11केवी लाइनों पर भी पेट्रोलिंग कराई गई। आंधी-तूफान के चलते शहर में कई स्थानों पर होर्डिंग्स, यूनिपोल, पेड़ बिजली लाइनों पर गिर गए। इससे खंभे और बिजली लाइन तार टूट गए। कई स्थानों पर खंभों पर लगे ट्रांसफार्मर भी जमीन पर आ रहे। शहर और देहात इलाकों में आंधी-तूफान, बारिश ने बिजली खंभे, लाइनों,...