शाहजहांपुर, अप्रैल 10 -- आंधी तथा हल्की बारिश में जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली सप्लाई पर असर हुआ है। आंधी से कई जगह पेड़ गिरने से एचटी लाइन के तार टूट गए। वहीं बारिश में लाइन में ब्रेकडाउन होने से कई घंटे तक बिजली सप्लाई गुल रही। जिले के बादशाहनगर तथा अटसलिया विद्युत उपकेंद्र को दी जाने वाली 33 केवी लाइन ब्रेकडाउन होने से करीब ढाई घंटे डेढ़ सौ से अधिक गांव की बिजली सप्लाई बंद रही। वहीं बादशाहनगर विद्युत उपकेंद्र से निकले कहेलिया फीडर पर लाइन में खराबी आने से करीब 12 घंटे बाद बिजली सप्लाई शुरू की जा सकी। इसी तरह चिनौर विद्युत उपकेंद्र के कटैया फीडर पर लाइन ब्रेकडाउन होने से बुधवार देर रात से बिजली सप्लाई बंद रही, जिसे जेई द्वारा सुबह शुरू करा दिया गया। जैतीपुर तथा खुदागंज विद्युत उपकेंद्र की 33 केवी लाइन में फाल्ट होने से बिजली सप्ल...