संभल, अप्रैल 20 -- जनपद में शुक्रवार की देर रात तेज आंधी व बारिश से जनजीवन प्रभावित अस्त व्यस्त हो गया। तेज आंधी की वजह से जिले में अलग-अलग स्थानों पर पेड़ टूटकर सड़क पर गिर गए। जिससे यातायात बाधित हो गया। ऐसे में राहगीरों व वाहन चालकों को रास्ता बंद होने की वजह से भारी समस्या झेलनी पड़ी। आंधी की वजह से बिजली व्यवस्था चरमरा गई और अंधेरा छा गया। जिसकी वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। जनपद में बीते दिनों भी तेज आंधी व बारिश की वजह से बिजली व्यवस्था चरमरागई थी। कई स्थानों पर पोल टूट गए थे। जिसकी वजह से 22 घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रही थी। शुक्रवार की रात तेज आंधी के साथ बारिश से जिसमें कई पेड़ बिजली के तारों पर गिर गए। जिससे बिजली आपूर्ति पूरी तरह से बाधित हो गई। रात भर ग्रामीण इलाकों में अंधेरा पसरा रहा। शनिवार सुबह बिजली विभाग के...