मुजफ्फर नगर, जून 15 -- तेज बारिश के बीच आए आंधी तूफान से शुकतीर्थ क्षेत्र में पेड़ों के गिरने से यातायात प्रभावित हो गया, जबकि जगह जगह विद्युत पोल गिरने से बिजली आपूर्ति भी ठप हो गई। वहीं गांव बिहारगढ में पेड़ व खंभा मकान पर गिरने से दीवार गिर गई तथा पशुओं को भी नुकसान हुआ है। रविवार की सुबह भारी बारिश के साथ आए आंधी तूफान से शुकतीर्थ, इलाहाबास, बिहारगढ, फिरोजपुर में कई स्थानों पर पेड टूटकर बिजली के खंभों व बिजली लाइन पर जा गिरे, जिससे घंटों यातायात बाधित रहा व बिजली आपूर्ति ठप हो गई। सूचना पर पहुंचे विद्युतकर्मी विद्युत लाइन की मरम्मत कर आपूर्ति चालू करने में लगे रहे। वहीं गांव बिहारगढ़ में बुद्धसिंह के मकान पर यूकेलिप्टिस का पेड़ व विद्युत पोल जा गिरे, जिससे उसके मकान की छत धड़ाम से नीचे आ गिरी तथा वहीं पर बंधे हुए पशु भी गम्भीर रूप से ...