हाथरस, मई 18 -- आंधी बारिश में शहर से देहात तक बिजली ने दिखाए नखरे 33 हजार केवीए व 11 हजार केवीए की लाइनों में हुए फॉल्ट कई घंटे तक बिना बिजली के लोगों ने झेली परेशानी, कामकाज हुआ प्रभावित हाथरस। शनिवार की शाम को आई आंधी व बारिश के शहर से देहात तक बिजली लाइनों में फॉल्ट हो गए। इस कारण कई घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रही। बिना बिजली के लोगों को उमसभरी गर्मी में परेशानी का सामना करना पड़ा। कामकाज भी प्रभावित हुआ। विभागीय कर्मी फॉल्ट की समस्या को दूर कर आपूर्ति को सुचारू करने में जुटे रहे। गर्मी बढ़ने के साथ शहर, देहात, कस्बा में कभी दिन में तो कभी रात में बिजली गुल हो रही है। इसका खामियांजा उपभोक्ताओं को भुगतना पड़ रहा है। शनिवार की शाम को आसमान में बादल छाए। उसके बाद आंधी व बारिश हुई। आंधी बारिश के दौरान शहर के गिजरौली, नवीपुर कला, ओढ़पुरा,...