कुशीनगर, मई 17 -- पडरौना, निज संवाददाता। शुक्रवार की शाम आई आंधी-बारिश के चलते शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक बिजली आपूर्ति ध्वस्त हो गई। कई जगह तारों पर पेड़ या उनकी डालियां टूटकर गिर गईं। इससे जगह-जगह तार-पोल टूटकर गिर गए। संयोग ठीक रहा कि इनकी वजह से कोई हादसा नहीं हुआ, लेकिन उसके बाद रात नौ बजे तक करीब साढ़े चार घंटे तक बिजली कटी रही। कसया से पडरौना आने वाली 33 केवी की लाइन 20 किलोमीटर की लंबाई में साखोपार, अर्जुनहां, जानकीनगर, सरस्वती चौक, रवींद्रनगर, सोहरौना सहित कई स्थानों पर पेड़ों के बीच से होकर गुजरी है। आंधी-बारिश के दौरान पेड़ों के संपर्क में आने से तार-पोल टूट जाते हैं, जिससे बिजली गुल हो जाती है। उसके बाद 20 किलोमीटर दूरी में फाल्ट ढूंढना बिजली निगम के कर्मचारियों के लिए काफी चुनौतीपूर्ण होता है। शुक्रवार की शाम करीब 4.30 ...