बदायूं, जून 14 -- मूसाझाग। बीती रात आई आंधी-बारिश ने इलाके में जमकर कहर बरपाया। गांव चिंजरी निवासी रजिस्टर सिंह गांव के बाहर खेत में मकान बनाकर रहते हैं। उनके मकान के सामने पाकड़ का पेड़ खड़ा था। पेड़ के नीचे रजिस्टर सिंह के बैल बंधे थे। रात में आई आंधी-बारिश में पाकड़ का पेड़ उखड़कर बैल के ऊपर गिर गया। जिससे एक बैल की दबकर मौके पर मौत हो गई। वहीं, घर के पास आटा चक्की के संचालन के लिए लगे सोलर पैनल आंधी में उखड़कर दूर जा गिरे। जिससे सोलर पैनल क्षतिग्रस्त हो गए। साथ ही उनके घर की दीवार गिर गई। हल्का लेखपाल हेम सिंह ने बताया कि आंधी-बारिश में रजिस्टर सिंह का नुक्सान हुआ है। आंधी-बारिश में हुई क्षति का आंकलन कर शासन को रिपोर्ट भेज दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...