मथुरा, मई 8 -- गिरिराज नगरी में बेमौसम तेज बारिश से परिक्रमा मार्ग तलाब बन गया। आंधी से विद्युत पोल गिर गया, जिससे घंटों परिक्रमा मार्ग बाधित रहा। श्रद्धालु गंदे पानी से होकर निकलने को मजबूर दिखे। बड़ी परिक्रमा मार्ग के गिरवर निकुंज के निकट बारिश के पानी का निकास न होने से परिक्रमा मार्ग में जलभराव हो गया। परिक्रमा मार्ग में विभिन्न जगहों पर जलभराव से स्थानीय लोग और श्रद्धालु परेशान रहे। स्थानीय लोगों ने बताया कि बरसात होने पर बरसात का पानी परिक्रमा मार्ग पर भर जाता है। गंदे पानी में श्रद्धालु भक्त निकलने को मजबूर हैं, इससे भक्तों की आस्था से खिलवाड़ हो रहा है। प्रशासन का इस ओर कोई ध्यान नहीं है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...