लखीमपुरखीरी, जुलाई 14 -- खमरिया, संवाददाता। रविवार रात आई आंधी और बारिश में खमरिया, ईसानगर, कटौली और बेलतुआ फीडर की बिजली आपूर्ति ठप हो गई। कई जगहों पर बिजली के तारों पर पेड़ की डालें गिर गईं। जिससे बेलतुआ पावर हाउस के सभी फीडर ठप हो गए। धौरहरा-सिसैया रोड पर 33 केवी लाइन पर भी पेड़ की डालें गिर गईं। खमरिया सीएचसी के आवासीय परिसर में पेड़ स्वास्थ्य कर्मियों की कारों पर गिर गया। जिससे 2 कारें क्षतिग्रस्त हो गईं। खमरिया सीएचसी में पेड़ गिरने से बिजली का एक पोल भी धराशाई हो गया। रात आई आंधी और तेज बारिश की वजह से बेलतुआ फीडर से जुड़े हसनपुर कटौली, ईसानगर और खमरिया क्षेत्र की बत्ती गुल हो गई। सोमवार को बिजली कर्मियों ने काफी हद तक लाइन दुरुस्त भी कर ली। मगर सोमवार को दोपहर बाद फिर से बारिश आ जाने के कारण बिजली आपूर्ति ठप हो गई। खमरिया सीएचसी परिसर ...