बदायूं, जून 14 -- बदायूं, संवाददाता। गुरुवार शाम और शुक्रवार दोपहर जिले में अलग-अलग स्थानों पर आई आंधी-बारिश से बिजली व्यवस्था चरमरा गई। गुरुवार को लोगों को रात अंधेरे में गुजारनी पड़ी। वहीं,शुक्रवार दोपहर में तेज हवा संग आई बारिश से शहर समेत देहात की बिजली गुल हो गई। पेयजल के लिए लोगों को हैंडपंपो का सहारा लेना पड़ा। मूसाझाग थाने का आंधी-बारिश में बिजली की केबल टूटकर जमीदोंज हो गया। जिससे थाने का कामकाज प्रभावित हुआ। बिजली कर्मचारियों ने फॉल्ट और लाइन को ठीक किया। तब जाकर लोगों को राहत मिल सकी। आंधी-बारिश में मूसाझाग थाने का बिजली की केबल जमीन पर गिर गया। बूंदाबांदी व तेज हवा के कारण रात में बिजली कर्मचारी तार को ठीक नहीं कर सके। दोपहर में बिजली कर्मचारी थाने पहुंचे और केबल को ठीक किया। इसके बाद थाने की आपूर्ति सुचारू हुई। इस दौरान मुकदम...