मऊ, मई 9 -- मऊ। जनपद में मौसम का मिजाज पल-पल बदल रहा है। बुधवार देर रात ग्रामीण अंचलों में आंधी और बारिश की वजह से कहीं टिनशेड उड़ गए, तो कहीं पेड़ और टहनियां टूट कर गिर गईं। वहीं, बिजली पोल टूटने से घंटों आपूर्ति बाधित रही। शहर में केवल तेज हवा चली, बारिश नहीं हुई। उधर, गुरुवार सुबह मौसम साफ होते ही तीखी धूप निकल आई। और दिन चढ़ने के साथ ही धूप का असर तेज होने से गर्मी से लोग परेशान हो उठे। इस दौरान अधिकतम तापमान में 1.70 और न्यूनतम तापमान 1.50 डिग्री सेल्सियस की ऊपर चढ़ गया। गुरुवार को भारतीय मौसम विज्ञान केन्द्र के अनुसार अधिकतम तापमान 40.50 और न्यूनतम तापमान 28.80 डिग्री सेल्सियस रहा। भीषण गर्मी और उमस से लोग पूरे दिन परेशान रहे। मौसम का मिजाज बुधवार शाम लगभग साढ़े नौ बजे से ही एकाएक बदलने लगा और आसमान में बादल छाने लगे, जो कुछ ही देर में...