गिरडीह, मई 18 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। गिरिडीह में शनिवार दोपहर बाद एक साथ आई तेज आंधी और ओले के साथ बारिश ने शहर सहित पूरे जिले में खूब तबाही मचाई। सिर्फ शहर में दर्जनभर से अधिक विशाल पेड़ गिरे हैं। कहीं टीन शेड तो कई जगहों पर छप्पर भी इस आंधी में उड़ गए। स्टेशन रोड और बिशनपुर पचंबा रोड पर गिरे विशाल पेड़ से लोग दहशत में रहे। पेड़ के नीचे छह बाइक और दो कार दब गयी। हालांकि दोनों जगहों पर इस घटना में बाल-बाल लोग बच गए। पेड़ गिरने से आजाद नगर के जहांगीर आलम और दीवार गिरने से व्हीटी बाजार की नगमा खातुन घायल हो गई और सदर अस्पताल में इलाजरत हैं। जमुआ में चार व ताराटांड़ में दो पशुओं की मौत वज्रपात से हो गई, वहीं पपरवाटांड में एक मकान की छत क्षतिग्रस्त हो गई। बारिश और तेज आंधी में बिजली के कई खंभे और तारें टूट गई। सड़कों पर लगे आधा दर्जन से अधिक ...