मेरठ, मई 26 -- मेरठ। शनिवार रात आई आंधी-बारिश ने फिर शहर और देहात में बिजली गुल कर दी। पांडवनगर में आधी रात के बाद से ट्रांसफार्मर खराब होने से बिजली गुल रही। मंगलपांडे नगर, गंगानगर, घंटाघर समेत कई इलाकों में आंधी-बारिश के बाद से बिजली आपूर्ति ठप हो गई जो रविवार दोपहर आई। घंटाघर और घोपला में लोगों ने बिजली संकट को लेकर हंगामा किया। मेहताब सिनेमा, माहीगिर इलाकों में बिजली संकट से लोग परेशान रहे। बुधवार शाम आई आंधी-बारिश, तूफान के बाद से जिलेभर में बिजली आपूर्ति पूरी तरह पटरी पर आ नहीं पाई थी। शनिवार रात फिर आई आंधी-बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया। पांडवनगर, किला रोड, यादगारपुर समेत कई इलाके के लोगों का कहना है रात में करीब 11 बजे से बिजली आपूर्ति ट्रांसफार्मर के खराब होने से बंद हुई थी, जो शाम को चालू हो पाई। गंगानगर एफ ब्लाक इलाके में...