रामपुर, जुलाई 26 -- शुक्रवार की रात करीब रात 9 बजे आई आंधी बारिश ने शहर से लेकर देहात की बिजली गुल कर दी। आंधी से कहीं लाइनों पर पेड़ गिरे तो कहीं लाइनों में फाल्ट हो गए। शहर के मेंं तीन से चार तो देहात में पांच से छह घंटे तक बिजली गुल रही। लोगों ने बिजली अधिकारियों और कर्मचारियों से लगातार फोन से संपर्क साधने की कोशिश की तो उन्होने कोई जबाव नहीं दिया। जिससे उपभोक्ताओं को समस्या का सामना करना पड़ा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...