मुरादाबाद, फरवरी 21 -- गुरुवार आधी रात के बाद आई आंधी-बारिश ने जनपदवासियों की शुक्रवार की सुबह बिगाड़ दी। बारिश से जगह-जगह बिजली के पोल टूट गए तो जिससे कई क्षेत्रों की बिजली उड़ गई। आपूर्ति सुचारू करने में विभागीय अधिकारियों के भी हाथ-पांव फूल गए, घंटों मशक्कत के बाद दोपहर तक बिजली बहाल हो सकी। देर रात की बारिश से जिले के कई क्षेत्रों में अंधेरा छा गया। बारिश-तेज हवाओं के कारण कई स्थानों की जर्जर लाइनें और पोल टूट गए। जिसके कारण बिजली उड़ गई। घंटों बिजली बाधित होने से शुक्रवार की सुबह घरों में पानी तक नहीं पहुंच सका। नया मुरादाबाद में बीस हजार से अधिक उपभोक्ताओं को बारह से अधिक घंटे बगैर बिजली के रहना पड़ा। चौहानों वाली मिलक के क्षेत्र में तेज हवा से बिजली के पांच पोल गिर गए। 33 केवी की लाइन बाधित होने के कारण नया मुरादाबाद बिजलीघर की सप्...