रायपुर, अप्रैल 14 -- छत्तीसगढ़ के मौसम में आए बदलाव से भीषण गर्मी से राहत है। आसमान पर बादल रहने की वजह से सूर्यदेवती की तपिश भी कम है। रविवार की देरशाम रायपुर, कबीरधाम, कोंडागांव समेत प्रदेश के कई जिलों स्थानों पर तेज आंधी के साथ ही हल्की से मध्यम बारिश हुई है। सोमवार को मौसम विभाग ने प्रदेश के 9 जिलों में आंधी-तूफान के साथ बारिश का येलो और 3 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। अगले 3 घंटों में बालोद, बलौदाबाजार, बेमेतरा, दुर्ग, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, कबीरधाम, खैरगढ़-छुईखदान-गंडई, महासमुंद और मुंगेली में अलग-अलग स्थानों पर गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना जताई है। वहीं बलरामपुर, जशपुर और सरगुजा जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।अगले 48 घंटों में 2-3 डिग्री लुढ़केगा पारा रायपुर मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार समुद्र तल पर चक्रवाती ...