फर्रुखाबाद कन्नौज, मई 23 -- फर्रुखाबाद, कार्यालय संवाददाता। मौसम ने जो करवट ली आंधी के बीच जो बारिश हुसी उससे रात का एक घंटा लोगों के लिए मुसीबतभरा रहा। तेज हवायें इस कदर चल रही थीं कि घरो के दरवाजे भी बंद होना मुश्किल हो रहे थे। कई जगह टीनशेड उड़ गये। पेड़ गिरे और दीवालें गिर गयीं। ऐसे में लोगों को बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। रात दस बजे के बाद जो मौसम बदला उससे लोगों को बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड।शहर क्षेत्रमें ठंडी सड़क से रेलवे रोड के लिए जो रास्ता गया है उस पर एक बड़ा पेड़ टूटकर गिर पड़ा।काफी देर के लिए आवागमन बंद हुआ। पुठरी के लिए जो रोड गुतासी होकर गया हैउसमें एक बड़ा पेड़ गांव के सामने मुख्य रोड पर टूट गया इससे आवागमन की दिक्कत रही। मंझना रोड पर भी पेड़ टूटकर गिरा।झौनी नगला गांव के सामने पेड़ तेज हवा के झोंकों से झुक गया। नवाबगंज के ...