बुलंदशहर, मई 7 -- बुलंदशहर। आंधी-बारिश के बाद मंगलवार को एक बार फिर मौसम में बदलाव देखने को मिला। सुबह से तेज धूप के साथ गर्मी ने परेशान कर दिया। गर्मी के चलते लोग पसीनों से तर-बतर हो गए। हालांकि न्यूनतम तापमान 23 और अधिकतम 32 डिग्री सेल्सियस पर रहा, लेकिन गर्मी से लोग बेहाल हो गए। चटक धूप के कारण सड़कों पर सन्नाटा छाया रहा। अब मौसम विभाग ने बुधवार को बारिश होने की संभावना जताई है। इस दौरान तापमान में एक डिग्री तक की बढ़ोत्तरी दर्ज की जाएगी। पिछले कुछ दिनों से मौसम का मिजाज बदलने से लोगों को गर्मी में राहत मिली थी। तापमान में भी सात डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई। बारिश और बादलों की आवाजाही से मौसम सामान्य बना रहा, मगर मंगलवार को एक बार फिर सूर्यदेव के तेवर तीखे नजर आए। सुबह से ही तेज धूप के साथ गर्मी में लोग पसीना-पसीना हो गए। हालांकि मौ...