बरेली, मई 20 -- बरेली, वरिष्ठ संवाददाता। आंधी-बारिश के पूर्वानुमान के बीच मौसम लगातार करवट बदल रहा है। सोमवार को सुबह से लेकर शाम तक तेज धूप रही और दोपहर में लोग गर्मी से परेशान हो उठे। बीते 24 घंटे में दिन के अधिकतम तापमान में करीब 1 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई है। मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि 23 मई तक 50-60 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवा और आंधी चल सकती है। कई इलाकों में बारिश या बूंदाबादी का अनुमान है। बीते रविवार रात आसमान में बादल छाए रहे लेकिन सोमवार की सुबह आसमान साफ रहा। बादल छंट गए और कड़ी धूप निकली। दोपहर में सड़कें तपने लगीं और झुलसाने वाली धूप से लोग परेशान हो उठे। सोमवार को दिन में अधिकतम तापमान 37.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि मौसम में बदलाव होने पर दिन और रात के तापमान में गि...