हिन्दुस्तान प्रतिनिधि, मई 9 -- Bihar Weather: आंधी-बारिश का दौर थमने के बाद बिहार में एक बार फिर भीषण गर्मी का सिलसिला चल पड़ा है। प्रदेश का अधिकतम तापमान 10 दिनों के बाद गुरुवार को 40 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया। आने वाले दिनों में लोगों को और गर्मी सताएगी। मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के दौरान प्रदेश के अधिकतम तापमान में 5 से 8 और न्यूनतम तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस बढ़ोतरी होने का पूर्वानुमान जताया है। इस कारण शनिवार को उत्तर-पश्चिम, उत्तर-मध्य और दक्षिण-पूर्व भागों का जिले गर्म एवं शुष्क रहेंगे। रविवार को पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, सीवान में लू (हीटवेव) चलने के आसार हैं। वहीं, उत्तर-पश्चिम, उत्तर-मध्य और दक्षिण-पूर्व बिहार के जिले गर्म एवं शुष्क रहेंगे। 28 अप्रैल को प्रदेश का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस डेहर...