लखीमपुरखीरी, मई 21 -- लखीमपुर। मंगलवार की सुबह जिले का मौसम अचानक बदल गया। सवेरे के वक्त दस मिनट चली तेज आंधी के बाद हुई बारिश व ओलावृष्टि से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। गिरे पेड़ व टूटे बिजली के पोलों से सड़कों पर यातायात बंद हो गया। वन विभाग की टीमें रास्तों से पेड़ हटाने में जुटी रही। इसके बाद जिले के कई इलाकों में बिजली गुल हो गई। कस्ता। मंगलवार सुबह सुबह कस्ता क्षेत्र में आई तेज आंधी ने पेड़ों को उखाड़ दिया। बिजली के तार तोड़ दिए। खंभे गिरा दिए और तमाम जगहों पर टीन शेड भी उड़ गए। इसके बाद बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि से फसलों में काफी नुकसान हुआ है। तेज आंधी से कई घरों से टीनशेड व छप्पर उड़ गए। वहीं बिजली पोल व तार टूटने से विद्युत व्यवस्था चरमरा गई। कस्ता से लखीमपुर, सीतापुर व भीखमपुर मार्ग पर कई जगह पेड़ गिरने से यातायात ठप हो गया। स्...