बागपत, अप्रैल 20 -- बागपत। जिलेभर में शुक्रवार की शाम आए तेज तूफान और बारिश ने बिजली व्यवस्था को बेपटरी कर दिया है। रातभर जिलेभर के 75 से अधिक गांव अंधेरे में डूबे रहे। कहीं बिजली खंभे उखड़कर जमीन पर गिर गए, तो कहीं बिजली लाइनें क्षतिग्रस्त हो गई। बिजली गुल होने के कारण लोगों को रात जागकर काटनी पड़ी। मच्छरों ने लोगों का रात का चैन छीने रखा। शुक्रवार की शाम जिलेभर में तेज तूफान के साथ बारिश हुई थी। बारिश से लोगों को गर्मी से तो राहत मिल गई, लेकिन तेज तूफान ने बिजली व्यवस्था को पूरी तरह चौपट कर दिया। कहीं तेज तूफान में बिजली खंभे क्षतिग्रस्त हो गए, तो कहीं बिजली लाइनों के तार टूटकर गिर गए। जिसके चलते बड़ौत शहर से लेकर देहात क्षेत्र की बिजली गुल हो गई। देररात में बागपत शहर की बिजली व्यवस्था तो सुचारू हो गई, लेकिन तहसील क्षेत्र के गांव अंधेरे मे...