बिहारशरीफ, अप्रैल 17 -- आंधी-बारिश: सिर्फ आम और पान की क्षति का मिलेगा मुआवजा कृषि निदेशालय को भेजी गयी रिपोर्ट, 13.69 लाख रुपए की मांग पान के लिए राजगीर की एक तो इस्लामपुर की 3 पंचायतों का चयन आम के लिए सिर्फ अस्थावां का चयन, शेष प्रखंडों की हुई अनदेखी फोटो पान : बौरीडीह में आंधी-पानी के कारण धराशायी हुआ पान का बरेजा। बिहारशरीफ, कार्यालय प्रतिनिधि। जिले में 10 अप्रैल की शाम आयी तेज आंधी व बारिश के कारण फसलों को व्यापक क्षति हुई थी। प्रकृति आपदा ने किसानों की कमर तोड़ दी थी। गेहूं, मक्का, अन्य तेलहन, सब्जी और बारहमासी फसलों को नुकसान हुआ था। कृषि विभाग द्वारा फसलों की क्षति का सर्वे कराया गया है। डीएम के माध्यम से रिपोर्ट कृषि निदेशालय को भेजी गयी है। इसमें सिर्फ पान और आम की हुई क्षति के एवज में 13 लाख 69 हजार 800 रुपए मुआवजा राशि की मां...