बोकारो, मई 19 -- चास, प्रतिनिधि। बीते शनिवार शाम की तेज आंधी व बारिश से चास प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों की बिजली व्यवस्था चरमरा गई है। विभाग की मेनलाइन में तार व फाल्ट को लेकर शहरी फीडरों में टाईलाईन के सहारे शहर क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति की गयी। जिससे सभी फीडरों में रात को बिजली नहीं बहाल किया जा सकी। जिसमें पिंड्राजोरा, डुमरजोड, मामरकुदर, पुडरू, खमारबेंदी, नारायणपूर, सिजुआ, नरकेरा, सोनाबाध, चीरा चास सहित अन्य क्षेत्र शामिल है। दिन-रात की बिजली कटौती से जन जीवन पूरी तरह प्रभावित होने लगा है। बगैर बिजली ग्रामीणों के भी विभिन्न काम अटकने लगे हैं। इससे बिजली उपभोक्ताओं में भारी आक्रोश है। लोगों का अब धैर्य टूटने लगा है। कभी भी लचर बिजली व्यवस्था को लेकर ग्रामीण सब स्टेशन में धावा बोल सकते है। लोगों का कहना है कि आंधी-तूफान व हल्की बारिश म...