गोपालगंज, अक्टूबर 7 -- -जमीन पर गिरी गन्ने की फसल की बांधने की सलाह दे रहे हैं चीनी मिल के पदाधिकारी -सीमावर्ती सारण, पूर्वी चंपारण, मुजफ्फरपुर और सीवान जिलों के कुछ हिस्सों में फसल हुई बर्बाद बैकुंठपुर, एक संवाददाता। जिले के पूर्वी इलाके में शनिवार को आई आफत की बारिश और तेज आंधी की वजह से 25 हजार एकड़ में लगी गन्ने की फसल बर्बाद हो गई है। सीमावर्ती सारण, पूर्वी चंपारण, मुजफ्फरपुर और सीवान जिलों के कुछ हिस्सों में भी गन्ने की फसल को नुकसान पहुंचा है। इस वर्ष नवंबर महीने के अंतिम सप्ताह में कटाई के लिए तैयार गन्ने की फसल खेतों में खड़ी थी, लेकिन तेज हवा के कारण फसल खेतों में ही गिर गई। सिधवलिया स्थित भारत शुगर मिल के गन्ना विभाग के कार्यपालक उपाध्यक्ष संजीव कुमार शर्मा ने बताया कि शुक्रवार और शनिवार को आंधी-पानी से नष्ट हुई फसल का आकलन किय...