लखनऊ, मई 22 -- नगर निगम ने दो दर्जन स्थानों से हटवाया पेड़ लखनऊ। प्रमुख संवाददाता आंधी पानी की वजह से बुधवार की रात शहर में 22 स्थानों पर पेड़ और डालियां गिर गईं। जिलाधिकारी कार्यालय के पास भी एक बड़ा पेड़ गिर गया। इंदिरा नगर, अलीगंज, हजरतगंज, डालीबाग, एलडीए कॉलोनी कानपुर रोड सहित कई अन्य इलाकों में पेड़ और उनकी डालें सड़क पर गिर गई। इसकी वजह से जगह-जगह रास्ता ब्लॉक हो गया। नगर निगम के उद्यान अधीक्षक गंगाराम गौतम सुबह ही टीम के साथ पेड़ों को हटाने में जुट गए थे। उन्होंने बताया कि सुबह 11 बजे तक लगभग सभी जगह से पेड़ हटवा दिया गया। कहीं कोई नुकसान नहीं हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...