जहानाबाद, अप्रैल 13 -- कई जगहों पर विद्युत आपूर्ति में आई थी फॉल्ट मानव बल के द्वारा कई जगहों पर कराया गया मरम्मत कुर्था, एकसंवाददाता। कुर्था प्रखंड क्षेत्र में शनिवार की रात नौ बजे आई आधी पानी से शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र की बिजली आपूर्ति प्रभावित रही। इस दौरान तकरीबन 18 से 20 घंटे बिजली बाधित रही। कुर्था क्षेत्र में शनिवार देर शाम अचानक मौसम बदल गया और रात करीब नौ बजे आंधी के साथ बारिश शुरू हो गई। आंधी-पानी आते ही विभाग से विधुत आपूर्ति बाधित कर दी गई। ताकि किसी प्रकार का कोई हादसा न हो। आंधी-पानी के बाद सुबह में मानव बल से पेट्रोलिंग कराई गई तब जाकर पता चला कि कई जगहों पर बिद्युत तार टूट गई और फॉल्ट लग गई। हालांकि इतने देर में लोगों के घरों में पानी खत्म हो गया। वहीं इनवर्टर, बैट्री, मोबाइल आदि लगभग सभी बैठ गए। जिसके कारण बिजली न मिल...