सीतापुर, मई 20 -- सीतापुर, संवाददाता। संविदा कर्मचारियों की हड़ताल पर चले जाने से बिजली विभाग उपभोक्ताओं को पर्याप्त रूप से बिजली आपूर्ति उपलब्ध नहीं करा पा रहा है। ऐसे में मंगलवार को आये आंधी-तूफान ने स्थितियों को और बदतर बना दिया। कहीं पेड़ गिरे और तार टूट जाने से बिजली चली गई। ऐसे में बिजली कर्मचारी फाल्ट ही ढूंढते रहे। आंधी-पानी आने से सुबह करीब चार बजे बिजली गई तो 11 बजे के आसपास वापस आई। वहीं जिन विद्युत पोल या ट्रांसफार्मर में लोकल फाल्ट हुये, वह शाम तक भी ठीक नहीं हो पाये। जिस वजह से दर्जनों घरों में शाम तक बिजली नहीं आ पाई। रंपा टाकीज के पास मछली मंडी में एक पेड़ तारों पर गिर गया। जबकि श्यामनाथ इलाके में भी तारों पर पेड़ गिर गया। जिस वजह से बिजली गायब हो गई। शहर के धोबियाना, मंुशीगंज, इस्लाम बाग और पटिया कब्रिस्तान के पास के इलाकों म...