अररिया, मई 20 -- भरगामा । निज संवाददाता रविवार को आई आंधी-पानी से भरगामा प्रखंड क्षेत्र मे विद्युत व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई। पिछले करीब 30 घंटे से बिजली आपूर्ति ठप रहने से लोगों का दिनचर्या ही अस्त व्यस्त हो गया है। बताया जा रहा है कि रविवार को हुई भारी बारिश के बाद क्षेत्र में बिजली गुल हो गई । भरगामा फीडर मे रविवार दिन से लेकर पूरे रात्रि भर बिजली आपूर्ति बाधित रही। इससे सम्पूर्ण प्रखंड के उपभोक्ता रात्रि भर अंधेरे में रहे । वही लोगों ने सोचा कि सोमवार को बिजली की आपूर्ति बहाल हो जाएगी परंतु सोमवार 5 बजे के आस पास भी ठप हुई विद्युत आपूर्ति बहाल नही हो पाई । पिछले करीब 30 घंटे से क्षेत्र मे लगातार विद्युत आपूर्ति ठप रहने के कारण लोगों की परेशानी काफी बढ़ गई है। अधिकांश लोगो का मोबाइल व इंवर्टर जवाब दे दिया । इसके चलते लोगो को खासी कठिना...