बोकारो, अप्रैल 19 -- गोमिया, प्रतिनिधि। गुरुवार की रात आई आंधी-पानी ने सीसीएल स्वांग पुराना माइनर्स कॉलोनी समेत आसपास के क्षेत्रों का जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया। सीसीएल के स्वांग स्थित पुराना माइनर्स खटाल कॉलोनी में आंधी के कारण एक बिजली पोल बीच से टूटकर दूसरी लाइन पर गिर गया, जिससे पूरे क्षेत्र की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। इस कारण कॉलोनी के साथ-साथ गंझूडीह गांव की बिजली गुल हो गई। बिजली गुल होने से क्षेत्र की लगभग 5 हजार आबादी 20 घंटे तक अंधेरे में रहने को मजबूर रही। गर्मी के मौसम में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। विशेषकर उन घरों में जहां इन्वर्टर की व्यवस्था नहीं थी, वहां स्थिति और भी विकट हो गई। वहीं, गंझूडीह गांव में बिजली नहीं रहने से पानी की भी किल्लत उत्पन्न हो गई। स्थानीय पूर्व पंसस ललन केवट ने जानकारी देते हुए बताया कि ...