चंदौली, सितम्बर 28 -- धानापुर/चहनियां, हिटी । जिले में शुक्रवार की देर रात अचानक मौसम बदल गया। आंधी और पानी से मौसम सुहाना हो गया लेकिन धानापुर-चहनियां, गद्दोचक-दीया और निदिलपुर में पेड़ गिरने से आवागमन बाधित हो गया। वहीं पेड़ गिरने के कारण चहनियां सहित आसपास के तीनों उपकेंद्रों से इलाके की आपूर्ति ठप हो गई। इससे रातभर लोग गर्मी और उमस से परेशान हो गए। शुक्रवार की देर रात आई आंधी पानी से धानापुर-चहनियां से महुंजी जमानिया मुख्य मार्ग पर धानापुर के पास पेड़ गिर गया। जिससे आवागमन पूरी तरह से बंद हो गया। शनिवार की सुबह ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने किसी तरह पेड़ को हटवाया तब जाकर लगभग दस बजे आवागमन शुरू हो सका। इससे लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ी। वहीं क्षेत्र के गद्दोचक से दीया मार्ग पर भी पेड़ गिरने से सुबह तक ग्रामीण परेशान रहे। इसी तरह न...