बगहा, मई 17 -- बगहा, नगर प्रतिनिधि। शुक्रवार की शाम करीब 4 बजे तेज आंधी के कारण आम जनजीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो गया। तेज आंधी के कारण कई जगहों पर बिजली के पेड़ टूट गए। साथ ही साथ करीब दो दर्जन इंसुलेटर भी पूरी तरह से ब्लास्ट हो गए। जिससे बगहा शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में करीब 12 घंटे तक बिजली की आपूर्ति ठप रही। बगहा विद्युत प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता आलोक अमृतांशु ने बताया कि शुक्रवार की देर शाम आई तेज आंधी के कारण बगहा विद्युत प्रमंडल में 45 जगह पर बिजली का पोल कर गिर गया था। साथ ही साथ लगभग दो दर्जन जगहों पर इंसुलेटर ब्लास्ट हो गया था। इसके अलावा बाल्मीकि नगर, मधुबनी एवं रामनगर में तीन ट्रांसफार्मर गिर गए थे। जिस कारण लगभग 12 घंटे तक बगहा शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति पूरी तरह से ठप हो गई थी। कार्यपालक अभियंता ने ...