सुल्तानपुर, अप्रैल 18 -- गेहूं की कटी फसल विखरी,बिजली आपूर्ति बाधित हुई तेज धूप-लू से परेशान लोगों को मौसम बदलने से राहत सुलतानपुर। जिले में गुरुवार को शाम आई आंधी-पानी ने जहां फसलों को नुकसान पहुंचाया है, वहीं गर्मी और लू से परेशान लोग राहत महसूस कर रहे हैं। मौसम विभाग की मानें तो अगले चौबीस घंटे में आंशिक हल्के बादल छाए रहने और गरज-चमक के साथ बूंदा-बांदी के आसार हैं। आंधी की आशंका से ऐसे किसान डरे हुए हैं,जिनकी फसल अब भी खेत में है। जनपद में इस साल बारिश व ठंडी कम पड़ने और चालू हाल में दिन-प्रतिदिन मौसम में बदलाव को लेकर किसानों की चिंता बढ़ गई है। अभी कुछ दिन पहले आंधी पानी से बिगड़े हालात से ऊबर भी नहीं पाए थे कि दोबारा मौसम की मार से उनकी जमा पूंजी डूबने के आसार बन गए हैं। उधर, सप्ताहभर पहले हुई बारिश व आंधी से गर्मी से थोड़ी राहत मि...