सासाराम, मई 4 -- सासाराम, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले में रविवार शाम अचानक आई आंधी-पानी से जिले में बिजली व्यवस्था चरमरा गई। सभी जगहों पर करीब दो से ढाई घंटे तक बिजली आपूर्ति बंद रही। जिससे सामान्य जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया था। बिजली आपूर्ति बहाल होने पर लोगों को विद्युत उपकरणों के जलने की जानकारी सामने आई। बताया जाता है कि आंधी-पानी से शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में घंटों बिजली आपूर्ति बंद रही। वहीं आंधी में तार के टकराने से कई उपभोक्ताओं के इलेक्ट्रानिक उपकरण भी जल गए। इससे उन्हें लाखों का नुकसान उठाना पड़ा है। रोहतास प्रखंड के अलावे तिलौथू, चेनारी, शिवसागर, दिनारा, नासरीगंज, डेहरी समेत कई प्रखंड क्षेत्रों में आंधी-पानी के कारण पेड़ गिरने से बिजली के तार टूट गए। इस दौरान पोल भी क्षतिग्रस्त हो गया। जिस कारण बिजली आपूर्ति को बंद करना प...