बोकारो, मई 22 -- बुधवार को दोपहर बाद आयी आंधी- पानी से जैनामोड़ विद्युत सब स्टेशन के जैना, बीआरएल व कसमार फीडर में बड़ा असर पड़ा है। अधिकारियों की तत्परता से जैनामोड़ शहर में आधी रात के बाद आनन- फानन बिजली बहाल तो किया गया। हालांकि ज्यादा बारिश नहीं हुई लेकिन तेज हवा के चलते कई पेड़ों की शाखाओं को धराशायी कर दिया। इसका सबसे ज्यादा असर ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति पर पड़ा। बिजली की तारों पर पेड़ों की शाखाओं के गिरने की वजह से कई ग्रामीण क्षेत्र रातभर अंधेरे में डूबे रहे और कुछ जैनामोड़ शहरी इलाकों में सुबह तक ब्लैक आउट की स्थिति बनी रही। वहीं शॉर्टसर्किट की वजह से भी अनेक स्थानों पर बिजली की आपूर्ति घंटों बाधित रही। वही आंधी पानी के दुसरे दिन बुधवार को जैनामोड़ व आसपास के क्षेत्रो में बिजली की भारी कटौती के साथ आंख मिचौनी का खेल रहा है। लं...