बगहा, अप्रैल 28 -- बेतिया, बेतिया कार्यालय। विगत दिनों पड़ रही भीषण गर्मी से आंधी पानी की वजह सेजहां लोगो ने राहत की सांस ली। रविवार की देर शाम 33 केवी लाइन में खराबी आ गई। कई जगह तार आपस में टकरा गए, पोल गिर गया और इंसुलेटर पंचर हो गए। नतीजतन करीब आधा दर्जन क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई। जिन क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित हुई उसमे योगापट्टी, सरगटिया, बैरिया सहित शहर का कुछ हिस्सा शामिल है। योगापट्टी में कुछ ही देर बाद विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी गई। जबकि सोमवार की दोपहर तक सभी क्षेत्रों में बिजली की आपूर्ति शुरु कर दी गई। जानकारी के अनुसार रविवार की देर शाम आयी तेज आंधी और पानी बैरिया,सरगटिया, योगापट्टी आदि क्षेत्र में 33 केवी लाइन बंद हो गया। करीब 30 इंसुलेटर पंचर हो गए। 20 से 25 पोल डैमेज हो गया। इस वजह से बिजली आपूर्ति...