गोपालगंज, अप्रैल 10 -- - ठनका गिरने से कई ट्रांसफार्मर जले,पेड़ गिरने से आपूर्ति लाइन के टूटे तार व पोल - शहर में भी बिजली बार-बार होती रही गुल,फीडर नंबर तीन में चार घंटे नहीं रही बिजली इंफो 33 हजार व 11 हजार केवीए की लाइन में आयी खराबी 25 फीडरों में ब्रेक डाउन की वजह से चरमरायी आपूर्ति कैप्शन- 66 आंधी-पानी के बाद कुचायकोट में लाइन में आयी गड़बड़ी को गुरुवार को ठीक करते बिजली कंपनी के लाइन मैन गोपालगंज। हमारे प्रतिनिधि गुरुवार की अहले सुबह करीब तीन बजे आयी तेज आंधी-बारिश के कारण 33 हजार व 11 हजार केवीए लाइन में आयी खराबी से जिले के कई इलाको में 10 घंटे से बिजली आपूर्ति ठप है। तेज आंधी से 33 हजार केवीए की गोपालगंज-कुचायकोट, हथुआ -पंचदेवरी व गोपालगंज- बरौली, गोपालगंज- चंदनटोला, गोपालगंज-गम्हारी, गोपालगंज-झंझवा, बैकुंठपुर, बरौली सहित कई लाइन...