लखनऊ, अप्रैल 10 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता प्रदेश के अनेक जिलों में गुरुवार को आई तेज आंधी और उसके साथ हुई तेज बारिश एवं ओलावृष्ट से खलिहान या क्रय केन्द्रों पर खुले में पड़े गेहूं को भारी नुकसान पहुंचा है। गेहूं के भीग जाने से उसकी बिक्री की समस्या भी पैदा हो गई है। पानी और ओलावृष्टि से सबसे अधिक नुकसान खीरा एवं खरबूजा की फसल को हुआ है क्योंकि दोनों फसलों के लिए इस समय की बरसात को सबसे अधिक हानिकारक माना जा रहा है। प्रगतिशील किसान हरिनाम सिंह वर्मा ने बताया कि इस बरसात के कारण खेत में खड़े गेहूं की कटाई और मड़ाई न्यूनतम एक सप्ताह लेट हो गई। बरसात के कारण भूसा भी पीला पड़ जाएगा लेकिन खलिहान में पड़े गेहूं को नुकसान पहुंचा है। तमाम केन्द्रों पर किसान अपने गेहूं लेकर पहुंचे हैं, जहां वे खुले आसमान के नीचे गेहूं रखे हुए थे, वह सब भीग गया है। ...