हरदोई, जुलाई 15 -- पिहानी। रविवार की दोपहर में हरियावां के आगे आई आंधी पानी से गिरे पेड़ों से क्षतिग्रस्त हुई बिजली आपूर्ति दूसरे दिन खबर लिखे जाने तक बहाल नहीं हो सकी थी। हालांकि जेई अजय कुमार शर्मा के नेतृत्व में कर्मचारी लाइन की मरम्मत में जुटे हुए थे। हरियावां के आगे से पूराबहादुर तक आंधी पानी से कई पेड़ गिरने से 33 केवी लाइन क्षतिग्रस्त हो गई। पेड़ गिरने से कई स्थानों पर तार टूटकर गिर पड़े और बिजली के पोल भी टूट गए। विद्युत कर्मचारियों ने तुरंत पेट्रोलिंग शुरू करते हुए आपूर्ति बहाल करने के प्रयास शुरू कर दिए। लेकिन सोमवार की शाम चार बजे तक आपूर्ति सामान्य नही हो सकी थी और कर्मचारी काम में जुटे हुए थे। बिजली ठप होने से कस्बे के अलावा सैकड़ों गांवों हजारों उपभोक्ता प्रभावित हुए। उमस भरी गर्मी में लोग परेशान रहे, मच्छर और गर्मी से सभी का बुर...