कन्नौज, मई 23 -- छिबरामऊ, संवाददाता। बीती रात आए अचानक आंधी-तूफान ने क्षेत्र में जमकर तबाही मचाई। कई जगह पेड़ जड़ से उखड़ गए, तो कई जगह बिजली के पोल धराशाई हो गए। ऐसी स्थिति में पूरी रात बिजली आपूर्ति व्यवस्था चौपट हो गई। उधर, आंधी, पानी में खेत में खड़ी मक्का व अन्य फसलें पसर कर बिछ गई। मौसम ने भले ही गर्मी से राहत दी हो, लेकिन किसानों को काफी नुकसान झेलना पड़ रहा है। वहीं दूसरी तरफ बिजली विभाग को भी काफी क्षति हुई है। हालत यह है कि जहां कई जगह बिजली के पोल टूट गए, वहीं पेड़ धराशाई होने से बिजली की लाइनें क्षतिग्रस्त हो गईं। ऐसे में आंधी-पानी के चलते ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली व्यवस्था पूरी तरह ठप हो गई। उधर, खेत में खड़ी फसलें भी काफी प्रभावित हुई है, जिससे किसानों को काफी नुकसान झेलना पड़ा। सिकंदरपुर क्षेत्र में आंधी-तूफान ने जमकर तबा...